बाड़मेर-चौहटन सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात एक इनोवा कार पलट गई। तेज रफ्तार से जा रही कार के सामने यकायक आए एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने तेज ब्रेक लगाए। इसके बाद अनियंत्रित होकर कार पलट गई। इस हादसे में दो जनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार चौहटन से बाड़मेर आ रही एक कार देर रात चौहटन चौराहे के समीप रंगोली होटल के समीप पलट गई। तेज रफ्तार के कारण पलटी खाने के बाद कार सड़क पर काफी दूरी तक घिसटते हुए चली गई। कार के पलटते ही उसमें सवार पांचों यात्री अंदर ही फंस गए। तेज सर्दी में देर रात हुए हादसे के समय सड़क पूरी तरह से सुनसान थी। बाद में वहां से निकलने वाले अन्य वाहनों के चालकों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। कार से बाहर निकाले जाने के समय तक मुस्ताक पुत्र कायमदीन निवासी सुआला व सवाईलाल पुत्र पुखराज गौड़ निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर की मौत हो गई। जबकि दिनेश पुत्र हनुमान राम जाट निवासी मौखाब, दिनेश कुमार पुत्र डालूराम रामदेरिया व एक अन्य घायल हो गए जिनका राजकीय अस्पताल मे उपचार चल रहा है।