पाली से सोने की कटिंग कराने जोधपुर आए एक ज्वैलर को उसका कारीगर लाखों की चंपत लगाकर फरार हो गया। ज्वैलर जोधपुर से अपने रिश्तेदार से मिलने गया, पीछे से उसका कारीगर करीब 6 लाख का सोना और 80 हजार रुपए नगद लेकर भाग निकला। कारीगर पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है। पीड़ित ज्वैलर ने सदर बाजार पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सदर बाजार पुलिस ने बताया कि पाली निवासी दिपेश सोनी पुत्र चन्द्रप्रकाश सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सोने चांदी का व्यापार करता है। वह 1 फरवरी को जोधपुर आया और बाइजी का तालाब क्षेत्र में अपने एक साले की दुकान पर गया। उसके साथ उसका कारीगर पश्चिमी बंगाल में हुगली का रहने वाला गयारूल हुसैन मल्लिक उर्फ शकूर भी साथ था। दीपेश सोनी अपने साले के पास में अन्य आइटम देने गया था। तब उसने कारीगर गयारूल उर्फ शकूर को 140 ग्राम सोना कटिंग के लिए भेजा था। साथ में ही 80 हजार रुपए भी दिए थे। थोड़ी देर बाद उसका फोन भी बंद हो गया। जांच करने पर पता चला कि कारीगर सोना कटिंग कराने पहुंचा ही नहीं। सोने की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए बताई जाती है।